Guidelines
1-सभी शिक्षक /कर्मचारी,बच्चे प्रतिदिन विद्यालय में स्वच्छ पोशाक धारण कर प्रार्थना सभा में सम्मिलित होंगें l
2-सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं,कर्मचारियों तथा बच्चों की बायो मेट्रिक मशीन द्वारा उपस्थित लगे गी कुल वार्षिक उपस्थित 75% होना आब्श्यक होगी l
3-सभी छात्र /छात्राओं की सत्र में मासिक,छमाही,वार्षिक,प्री बोर्ड,परीक्षाओं में तथा अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होना आब्श्यक होगा l
4-किसी भी विद्यालय स्टाफ़,बच्चे को अबकाश के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा l
5-यदि कोई छात्र /छात्रा एक माह एक सप्ताह निरंतर अनुपस्थित रहने पर उसका नाम माह के अंत में उपस्थित पंजिका काट दिया जाए गा एल
6-शिक्षा सत्र 2023 -24में प्रवेश शुल्क नवीन बच्चों से पड़े गा ओल्ड पढ़ने बाले किसी भी छात्र/ छात्रा से प्रवेश शुल्क नहीं पड़े गा शेष फीस सत्र के प्रारंभ 1 अप्रैल से सत्र समाप्ति 31 मार्च की समयावधि तक विद्यालय के बैंक खाते पर ऑनलाइन /ऑफलाइन जमा होगा जमा रसीद की कॉपी विद्यालय में जमा करनी होगी l
7-एक वर्ष का शुल्क निम्न प्रकार
कक्षा | प्रवेश | शिक्षण | अन्य परीक्षा | कुल |
---|---|---|---|---|
VI | 150 | 1100 | 150 | 1400 |
VII | 0 | 1200 | 200 | 1400 |
VIII | 0 | 1250 | 250 | 1500 |
IX | 500 | 1600 | 250 | 2350 |
X | 500 | 1600 | 400 | 2500 |
8-हाई स्कूल कक्षा 10 के बच्चों को यूपीएमएसपी द्वारा निर्धारित बोर्ड परीक्षा शुल्क को अलग से विद्यालय में नगद जमा करना होगा l
9-भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी प्री -मेट्रिक स्कॉलरशिप,शुमंगला कन्या योजना का लाभ पाने के लिए छात्र /छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन संबंधित वेबसाइट पर जाकर स्वम करना होंगे किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र का फाइनल प्रिंट वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा करना होगा जमा आवेदन पत्र का अभिलेखों से मिलान कर पात्र बच्चे का आवेदन फॉर्म विद्यालय स्तर से फॉर्वर्ड किए जाए गा l योजना की धन राशि भेजने ना भेजना सरकार पर निर्भर रहे गा l
10-विद्यालय से टी सी प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क के साथ टीसी प्रार्थना पत्र जमा करना होगा टीसी प्रार्थना पत्र जमा करने के उपरांत तीसरे टी सी एक दिवस वाद मिलें गी l